CG News : जांजगीर में रावण दहन से ठीक पहले क्रेन का लिफ्टर टूटा, राम-लक्ष्मण और हनुमान गिरे, हादसे में क्रेन की चपेट में आकर एक शख्स को आई गंभीर चोट
- Sanjay Sahu
- 13 Oct, 2024
CG News : जांजगीर में रावण दहन से ठीक पहले क्रेन का लिफ्टर टूटा, राम-लक्ष्मण और हनुमान गिरे, हादसे में क्रेन की चपेट में आकर एक शख्स को आई गंभीर चोट
CG News : जांजगीर। जांजगीर जिला में रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां चांपा नगर के भाले राव मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान भगवान राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों को क्रेन की मदद से लिफ्ट किया गया था। लेकिन 30 फीट की हाइट में जाते ही लिफ्ट का बेयरिंग टूट गया और क्रेन के सामने का हिस्सा अचानक जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में जहां क्रेन के लिफ्ट में सवार राम-लक्ष्मण और हनुमान को चोट आई है, वही के्रेन की चपेट में एक शख्स और उसकी बेटी आ गये। जिसमें उक्त व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोट आने पर अस्पताल मेें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
CG News : गौरतलब है कि शनिवार को देशभर के साथ ही प्रदेश में वियजादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जांजगीर-चांपा जिला में भी कई स्थानोें पर रावण दहन का आयोजन किया गया था। लेकिन चांपा नगर के भाले राव मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां रावण दहन से पहले राम-रावण युद्ध के मंचन के लिए दो लिफ्टर के्रन लगाये गये थे। एक क्रेन में रावण और दूसरे क्रेन में राम-लक्ष्मण और हनुमान सवार थे। दोनों क्रेन के लिफ्टर को करीब 30 फीट की उंचाई पर युद्ध का मंचन किया जा रहा था। तभी जिस क्रेन में राम-लक्ष्मण और हनुमान सवार थे उस पर अधिक भार होने के कारण लिफ्टर का बेयरिंग टूट गया।
CG News : जिससे क्रेन के सामने का हिस्सा अचानक बेयरिंग के टूटते हही नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गया। इस हादसे में के्रेन के ठीक नीचे खड़े अवधेश सिंह और उनकी ढाई साल की बेटी सृष्टि सिंह चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि अवधेश सिंह के दोनों पैर की हड्डी टूट गई वहीं मासूम सृष्टि सिंह को हल्की चोट आई है। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत ही घटना पर नियंत्रण पाया गया और घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं के्रन के लिफ्टर में सवार राम-लक्ष्मण और हनुमान भी सामान्य चोट आई है।