CG News : खबर का असर, शंकरपुर में ग्रामीणों को मिलने लगा दो महीने का पीडीएस चावल, स्व सहायता समूह को किया निलंबित...
- Rohit banchhor
- 23 Aug, 2024
CG News : रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। ब्लॉक के ग्राम पंचायत शंकरपुर के ग्रामीणों को दो महीने का पीडीएस चावल नहीं मिल रहा था
CG News : रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। ब्लॉक के ग्राम पंचायत शंकरपुर के ग्रामीणों को दो महीने का पीडीएस चावल नहीं मिल रहा था, जिसे लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। ग्राम पंचायत शंकरपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से आने वाले गांव पैसोरा, छेपडी पारा, गायता पारा के हितग्राहियों को खाद्यान उपलब्ध होता है। जहाँ मां दंतेश्वरी स्व सहायता समूह के द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही थी। इस खबर को प्रमुखता से न्यूज़ प्लस21 ने 20 अगस्त को प्रकाशित करने के बाद सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा राशन दुकान संचालित कर रही स्व सहायता समूह को निलंबित कर नोटिस जारी किया गया है।
CG News : बता दें कि ग्राम पंचायत शंकरपुर और उसके आश्रित ग्राम पैसोरा के ग्रामीणों को दो महीने जुलाई और अगस्त का पीडीएस चावल नहीं मिला था और चावल नहीं मिलने से ग्रामीण बहुत परेशान थे। राशन दुकान में चावल भंडारण में कम था कितनो कार्डधारकों को मिल पायेगा ये भी सोचने का विषय था। दो-तीन दिन राशन दुकान का चक्कर काटने पर ही चावल मिलता था एक बार में चावल नहीं मिलता था ऐसी समस्या से ग्राम पंचायत शंकरपुर के ग्रामीण परेशान थे।
CG News : ग्रामीणों ने माना न्यूज़ प्लस21 का आभार-
शंकरपुर और पैसोरा के ग्रामीणों ने कहा दो महीने से राशन नहीं मिल रहा था आज 23 अगस्त से हितग्राहियों को दो महीने का पीडीएस का चावल और अन्य राशन मिलना शुरू हो गया है। आपके चैनल न्यूज़ प्लस21 ने प्रमुखता से जनहित के मुददे को प्रकाशित किया, जिसके बाद हमें राशन वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए सभी ग्रामीणों की ओर से आपके समाचार पत्र का आभार व्यक्त करते हैं।
CG News : संचालन कर्ता स्व सहायता समूह को निलंबित किया गया है- एसडीएम
फरसगांव एसडीएम अशवन कुमार पुसाम ने कहा शंकरपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के सम्बन्ध में शिकायत मिला था, जहाँ जांच के प्रथम दृष्टिया और वितरण में अनियमितता पाई गई है। भंडारण के जांच में भी अनियमितता पाई गई है, संचालनकर्ता मां दंतेश्वरी स्व सहायता समूह को निलंबित कर दिया गया है और समीपस्त दुकान को संचालन के लिए आदेशित किया गया है।