CG News : 48 लाख रुपये की अवैध शराब नष्ट, बुलडोजर से किया गया डिस्पोज...
- Rohit banchhor
- 21 Nov, 2024
इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाना और शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाना है।
CG News : महासमुंद। जिले के परसदा पुलिस लाइन में करीब 48 लाख 63 हजार 950 रुपये मूल्य की अवैध शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब की कुल मात्रा 12,117 बल्क लीटर थी, जो जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के दौरान जब्त की गई थी। बता दें कि महासमुंद पुलिस ने साल 2013 से 2024 के बीच दर्ज 786 प्रकरणों में न्यायालय के फैसले और अपील अवधि समाप्त होने के बाद, देशी और अंग्रेजी शराब के साथ-साथ ओडिशा, महाराष्ट्र और पंजाब से लाई गई अवैध शराब को नष्ट किया।
CG News : जिले के इन थानों से जब्त शराब को किया नष्ट-
कोमाखान 27 प्रकरण, 190.125 बल्क लीटर, पिथौरा 55 प्रकरण, 802.66 बल्क लीटर, महासमुंद 180 प्रकरण, 898 बल्क लीटर, तुमगांव 89 प्रकरण, 356.495 बल्क लीटर, खल्लारी 70 प्रकरण, 1089.600 बल्क लीटर, बागबाहरा 52 प्रकरण, 885.520 बल्क लीटर, तेंदूकोना 22 प्रकरण, 148.120 बल्क लीटर, पटेवा 195 प्रकरण, 1804 बल्क लीटर, सांकरा 66 प्रकरण, 790.580 बल्क लीटर, बसना 29 प्रकरण, 1694.840 बल्क लीटर व सिंघोड़ा 1 प्रकरण, 3456 बल्क लीटर है।
CG News : नष्टिकरण की प्रक्रिया-
महासमुंद के एडिशनल एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद जिला दंडाधिकारी, आबकारी विभाग और पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बाद की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि नष्टिकरण पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए किया जाए। महासमुंद पुलिस ने बताया कि यह शराब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध परिवहन, बिक्री और भंडारण के मामलों में जब्त की गई थी। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाना और शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाना है।