CG News: "आप दोनों का हृदय से आभार"

CG News: रायपुर: सरयूपारीण ब्राह्मण सभा आप दोनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, भगवान जगन्नाथ जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे। समाज के सभी सदस्य अवगत हों कि दक्षिण विधानसभा के पूर्व विधायक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जो वर्तमान में भारी मतों से सांसद निर्वाचित हुवे उन्होंने विधायक मद से (इस्तीफा देने के पूर्व )10 लाख की राशि वर्तमान कार्यकरिणी से चर्चा उपरांत दी। इसके पूर्व भी वर्तमान कार्यकरिणी से चर्चा कर 10+10=20 लाख की राशि भवन विस्तार हेतु दी थी जिससे ऊपर निर्माण हो चुका व लोकार्पण भी पूर्व मंत्री वर्तमान सांसद के द्वारा किया गया था।
CG News: 10 लाख और उन्होंने दिया भवन विस्तार के लिये। 30 लाख की राशि उनके द्वारा एक वर्ष में समाज को वर्तमान कार्यककरिणी के प्रयास से उन्होंने दी। इस प्रयास में सबसे बड़ा योगदान समाज के मनोज शुक्ला का रहा जो हमेशा कार्यककरिणी की बात व आवश्यकता बृजमोहन अग्रवाल तक पहुंचा अनुदान दिलाते रहे।
CG News: आज रथयात्रा के दिन 10 लाख अनुदान की सुचना समाज अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला को प्राप्त हुई। शीघ्र ही नगर निगम टेंडर की प्रक्रिया करेगा तदुपरांत बृजमोहन जी सांसद पूर्व मंत्री के द्वारा भूमिपूजन कर निर्माण प्रारम्भ होगा। भगवान जगन्नाथ जी बृजमोहन अग्रवाल व समाज के सद्स्य मनोज शुक्ला व अध्यक्ष सहित समस्त सरयूपारीण ब्राह्मण सभा कार्यकारणी पर कृपालु रहें।
