Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
CG News : प्रेमिका ने दिया धोखा तो प्रेमी ने किया सुसाइड, आत्महत्या का लाइव वीडियो वायरल, पढ़ें पूरी खबर...
- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2024
बता दें कि शिवम परसदा गांव में अपने मामा की हार्डवेयर की दुकान चलाता था।
CG News : कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक और युवती ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी।
CG News : बता दें कि ग्राम मौहारी निवासी मृतक शिवम जायसवाल 27 वर्ष परसदा गांव में अपने मामा के घर रहता था। बताया जाता है कि शिवम ने 5 सितंबर को दोस्तों के साथ जाकर रस्सी खरीदी और घर आकर फांसी का फंदा बनाकर दोस्तों को फोटो भी भेजा था। जिसके बाद उसका एक दोस्त घर आया और उसे समझाइश देकर साथ में सो गया। इसी दौरान रात में शिवम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब साथ में रुके दोस्त ने यह मंजर देखा, तो वहां से भाग खड़ा हुआ। इस मामले में दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध है।
CG News : मृतक का चल रहा था प्रेम-प्रसंग-
बता दें कि शिवम परसदा गांव में अपने मामा की हार्डवेयर की दुकान चलाता था। उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का रिश्ता पिछले डेढ़ साल से चल रहा था। दोनों के रिलेशनशिप की जानकारी दोनों के परिवार को भी थी। शिवम ने अपने परिजन से शादी करने की बात भी कही थी, लेकिन उन्होंने अभी घर में बड़े भाई-बहन होने का हवाला दिया। बाद में शादी करने की बात कही। शिवम के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार ने शिवम को धमकी देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। उसके बाद लड़की ने भी प्यार में धोखा दिया और बात करना बंद कर दी, वो किसी और से बात करने लगी।
CG News : लेकिन दोनों ने कहीं शादी कर ली थी, मांग में सिंदूर भरी एक तस्वीर भी परिजनों को मिली है। मृतक के परिजनों ने लड़की और उसके परिवार पर शिवम को आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है। मामले में पाली थाने के प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक ने सुसाइड किया है। उसके साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की गई है। परिजन मामले में शिकायत करेंगे, तो आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Related Posts
More News:
- 1. Gen BETA is here, children born on or after Jan 1, 2025, know more
- 2. 11th Installment of Mahatari Vandan Scheme Released, ₹651.62 Crore Transferred to Women's Bank Accounts
- 3. बीजेपी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे बीएड सहायक शिक्षक, मौके पर भारी पुलिस तैनाती
- 4. Chhattisgarh B.Ed Teachers resort to unique protest as Job Security Hangs in Balance, politics erupts
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.