CG News: फार्म हाउस में युवती की मौत; दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने आई थी, सिर में चोट लगने से गई जान
- sanjay sahu
- 01 Sep, 2024
CG News: फार्म हाउस में युवती की मौत; दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने आई थी, सिर में चोट लगने से गई जान
CG News:रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे इलाके अमलेश्वर में एक दुखद हादसे की खबर हैं। अपने दोस्तों के साथ अपनी सहेली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए अमलेश्वर के वैली फार्म हाउस में आई एक युवती हादसे का शिकार हो गई। वो फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल के पास गिर गई। जिससे उसके सिर पर चोट लगी। उसके दोस्त उसे रायपुर के ओम अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई। अमलेश्वर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
CG News:पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान वार्ड 27 दलदल सिवनी मोवा रायपुर निवासी मंजू जांगड़े (32) के रूप में की गई है। 29 अगस्त को उसकी सहेली आंचल नायक का जन्मदिन था। वो आंचल के साथ ही अपनी अन्य सहेली दीक्षा वर्मा, जयश्री महानंद, सुमन बाघ और अंबिकेश सिंह सहित कुल आठ लोगों के साथ अमलेश्वर के वैली फार्म हाउस पर गई थी। वहां पर सभी पार्टी मना रहे थे।
CG News: बताया जा रहा है कि जन्मदिन की पार्टी में सभी ने शराब भी पी। इसके बाद स्वीमिंग पूल में नहाने जाते समय वो फिसलकर गिर गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उसके दोस्त उसे फौरन रायपुर के ओम अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद अमलेश्वर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है। अब पुलिस इस मामले में उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। अचानक हुए इस हादसे से उसके दोस्त भी सहमें हुए हैं।