Breaking News
Download App
:

CG News : भूमि अतिक्रमण की आग में झुलस रहा घरघोड़ा, प्रशासन चिरनिद्रा की शय्या पर, लाचार होता तंत्र...

CG News

CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। सरकार की धुरी प्रशासन ही जब कानून व्यवस्थागत प्रणाली का मजाक बनते देखते रहे तब

CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। सरकार की धुरी प्रशासन ही जब कानून व्यवस्थागत प्रणाली का मजाक बनते देखते रहे तब निश्चित ही उस राज्य का पतन होना स्वाभाविक है, समाचार पत्रों में घरघोड़ा तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली का लगातार उल्लेख होने पर भी ना राज्य शासन जागा ना ही प्रशासन ? सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लगातार भूमि कब्जा की जानकारी सुर्खिया बटौर रही वही सरकार में बैठे मंत्री विधायक को कोई फर्क नही पढ़ रहा है?

CG News : सवाल पूछने वाली जनता ही सरकार बनाती है और नौकरशाहों को वेतन देती है इस प्रजातांत्रिक संविधान में सरकार प्रशासन दोनों ही विमुख होकर आमजनता को खोखला करने में लगी कुंभकर्णी निद्रा में सोया सिस्टम शासकीय भूमि का रक्षण करना तो दूर मुख्य मार्ग में खुलेआम जमीन अतिक्रमण होते देख जानकारी तक जुटाने की हिमाकत करने में सक्षम नही नजर आती है। घरघोड़ा वार्ड क्रमांक कसैया रेल्वे ब्रिज से लगा जशपुर मुख्य मार्ग पर दो एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर फेसिंग कर अतिक्रमण करते हुए कब्जा किया गया है,


CG News : इस मार्ग से होकर अधिकारी कर्मचारी रोज मुख्यालय आना जाना करते है फिर भी जिम्मेदार पटवारी आरआई ने कभी आपत्ति दर्ज नही किया ना ही तहसीलदार मौका निरीक्षण करने जरूरत महसूस किया प्राप्त जानकारी में घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 01 कसैया से लगा हुआ जशपुर हाइवे मार्ग में शासकीय भूमि प○ह○न○22 ख○न○ 425/1 - 0ऽ8660 हेक्टेयर लगभग दो एकड़ अधिक शासकीय भूमि पर किसी सफेदपोश स्थानीय व्यक्ति द्वारा फेसिंग तार से घेराव कर कब्जा करने का प्रयास किया गया है, गौरतलब है कि यह अतिक्रमण बिना शासन प्रशासन के सहयोग से नही हो सकता है घरघोड़ा में फीताशाही अपने चरम पर है ना कानून ना नियम ?

CG News : जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से आमजन पहल करने को अर्जी लगा रहे जिस तरह पूर्व रायगढ़ कलेक्टर अमित कटराया द्वारा अतिक्रमण भू माफिया पर लगातार कार्रवाई करते हुए इस क्षेत्र में कुछ हद तक शासकीय भूमि को माफियाओं से मुक्त कराया था उसी तरह की कार्रवाई की आवश्कता है, वर्तमान समय की मांग है शासन प्रशासन को गंभीरतापूर्वक इस विषय ओर चिंता करने की ? घरघोड़ा क्षेत्र में शासकीय भूमि को लगातार भू - माफियाओं द्वारा चिन्हित कर योजनाबद्ध अतिक्रमण करते हुए कब्जा किया जा रहा

CG News : इसकी उच्च स्तरीय जांच कर बेजा कब्जा हो चुके भूमियों को मुक्त कराना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी वहन करने आवश्यकता हो गई, विकास कार्यों के लिए भूमि की जरूरत होती है इस कारण घरघोड़ा नगर सहित क्षेत्र में विकास कार्य को ग्रहण लग गया है, इस ग्रहण को समाप्त करना प्रशासनिक तंत्र के लिए कठिन हो सकता है परन्तु नामुमकिन नही है रोजना बनाकर शासकीय भूमि पर काबिज गुनाहगारों पर प्रहार किया जाये तो अवश्य ही घरघोड़ा तहसील क्षेत्र स्वच्छ सुन्दर विकास की नई ईबारत गढ़कर विकसित समाज प्रगतिशील राज्य में अपनी भूमिका अदाकर सकती है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us