Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
CG News : सारंगढ बिलाईगढ़ जिला के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के गोरबा स्कूल में आया फर्जी अंकसूची का मामला, मामले को दबाने के कोशिश में जिम्मेदार...
CG News : बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग का जगह जगह नए नए कारनामे के कारण जाना जाता है ऐसा ही एक कारनामा सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिकायत को दबाने का किआ जा रहा है प्रयास । आपको बता दें की बिलाईगढ़ शिक्षा अधिकारी के कारण शिकायकर्ता को भटकने पर मजबूर कर दिया है शिकायत कर्ता ने फहले सूचना का अधिकार लगाकर शा.पूर्व माध्यमिक शाला गोरबा के प्रभारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से परीक्षा फल पंजी ले लिया।
CG News : उसके बाद GST विभाग रायपुर में कार्यरत कर्मी किशोर कुमार के मार्कशीट से उनका रोलनम्बर मिलान किया गया तो हैरान करने वाली बात सामने आया है, हैरान करने वाली बात यह है कि जिस मार्कशीट के बदौलत वह नौकरी में लगा है वही मार्कशीट ही फर्जी निकला । चूंकि नौकरी पूर्व माध्यमिक 8 वी के अंकसूची शा.पूर्व माध्यमिक शाला गोरबा 2009 स्वाध्यायी के मेरिट के आधार पर लगा है । उस मार्कशीट में अंकित रोलनम्बर 805015381 है नाम किशोर कुमार पिता षटबदन माता चंद्रिका जाति मरार जन्मदिन 16/05/1986 अंकित है । जबकि RTI से प्राप्त परीक्षाफल पंजी रजिस्टर में अंकित रोलनम्बर 805015381 में नाम संतोष पिता चस्सूलाल जाति मेहर दर्ज है ओ भी परीक्षा में अनुपस्थित था । इससे साफ जाहिर होता की अंकसूची फर्जी है ।
CG News : इसलिए शिकायत करता ने इस अंकसूची की जांच हेतु ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत किया था ताकि सच्चाई उजागर किया जा सके । लेकिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कई दिनो बित जाने के बावजूद भी कार्यवाही नही कर रहे है इससे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है । इस बारे में जानकारी मांगने पर कहा कि शा.पूर्व माध्यमिक शाला गोरबा स्कूल के प्रभारी से फाइल मंगाकर कर जानकारी देने की बात कर रहे हैं । लेकिन शिकायत कर्ता ने इसकी जानकारी पहले से ही ले लिया था की रजिस्टर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास जमा कर दिया है वही शा.पूर्व मा. शाला गोरबा प्रभारी के पास से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का दिया हुआ पावती है निकाल लिया था।
CG News : जब शिकायत कर्ता ने इस बारे में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बताया तो अधिकारी ने कार्यालय में होगा तो दिखवाता हु ,नही मिल रहा है करके बहाना बनाने लगा । शिकायत कर्ता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की खिलाफ आगे मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री, संभागीय आयुक्त , कलेक्टर, व जिला शिक्षा अधिकारी पटेल को आगे शिकायत करने की बात कही जिससे दोषीयो पर कार्यवाही हो सके । वही शिकायत कर्ता को कई बार हो गया दफ्तर के चक्कर लगाते हुए । जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो 10 दिनों के अंदर वर्किंग डे में जानकारी देने की बात कही । पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ-बिलाईगढ़
Related Posts
More News:
- 1. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची की जारी, जानें किसे मिला कहां से टिकट
- 2. Tiku Talsania rushed to hospital, may have suffered heart attack
- 3. रामलला की भव्य महाआरती के साथ मनाई पहली वर्षगांठ, सैकड़ों युवाओं ने रामलला की आरती की
- 4. Rana Daggubati Unveils Fierce First Look of Virat Karrna from 'Nagabandham'
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.