CG News : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी, सुकमा पहले ही हुआ था प्रभावित...
- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2024
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग द्वारा 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते नारायणपुर जिले में स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे दिया गया है। पहले सुकमा में भी इसी कारण छुट्टी का आदेश जारी किया गया था।
CG News : बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश होगी और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस गंभीर मौसम परिस्थिति को देखते हुए नारायणपुर के कलेक्टर ने स्थानीय स्कूलों में एक दिवसीय छुट्टी का आदेश दिया है। एसडीएम वासु जैन ने बताया कि भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
CG News : नारायणपुर जिले में कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इसलिए कलेक्टर ने डीईओ के माध्यम से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। सुकमा में पहले ही कलेक्टर हरिश एस ने इसी कारण छुट्टी का आदेश दे दिया था।