CG News: शिवनाथ नदी तेज बहाव में बहे युवक की डेड बाडी बरामद, देर शाम हुआ था हादसा
- Pradeep Sharma
- 23 Sep, 2024
CG News: भिलाई शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उरला गांव में शिवनाथ नदी तेज बहाव में बह दो पहिया वाहन सवार युवक की लाश एसडीआरएफ टीम
दुर्ग। CG News: भिलाई शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उरला गांव में शिवनाथ नदी तेज बहाव में बह दो पहिया वाहन सवार युवक की लाश एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम भेड़सर गांव निवासी सियाराम पिता इंद्रजीत (48 साल) अपने एक साथी के साथ दुर्ग से अपने गांव जा रहा था। दोनों लोग दोपहिया वाहन में सवार थे।
CG News: जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी को पार करते समय अचानक अनियंत्रित हुआ और वाहन सहित नदी में गिर गए। जिसकी सूचना दुर्ग कंट्रोल रूम को मिलते ही डीप डाइविंग अनुभवी जवान राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, इंद्रपाल यादव की टीम को वहां भेजा गया। उन लोगों ने वहां कुछ देर तक रेस्क्यू किया, लेकिन शाम होने से रेस्क्यू का कार्य बंद कर दिया गया। इसके बाद सोमवार को फिर से सुबह एसडीआरएफ की टीम पानी में उतरी।
CG News: कई घंटे परिश्रम के बाद सियाराम का शव नदी के पानी से बरामद किया गया। टीम ने उसकी बॉडी को बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद, चंद्रप्रकाश, चंद्रप्रताप, थानेश्वर, विनय, ओंकार, भानुप्रताप, हबीब खान का सराहनीय योगदान रहा। मोहन नगर पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के मरच्यूरी में भेज दिया है।