CG News : साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: अंजान नंबर के वीडियो कॉल से सुरक्षित रहें!
CG News : रायपुर। आजकल साइबर अपराधियों की चतुराई बढ़ती जा रही है। हाल ही में सामने आई घटनाओं से स्पष्ट हो रहा है कि अंजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल्स से सावधान रहना बेहद जरूरी है। ऐसे कॉल्स का शिकार होने से न केवल आपकी व्यक्तिगत जानकारी लीक हो सकती है, बल्कि आप ब्लैकमेलिंग के जाल में भी फंस सकते हैं।
CG News : कैसे होता है साइबर अपराध?
रात में अचानक एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आएगी। जब आप कॉल उठाएंगे, तो एक लड़की आपको अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई देगी। अचानक कॉल कट जाएगा, और इसके कुछ देर बाद आपको व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा जाएगा, जिसमें आपकी गंदी तस्वीर होगी। इसके बाद, आपको धमकी दी जाएगी कि अगर आपने पैसे नहीं दिए, तो यह फोटो और वीडियो आपके दोस्तों को भेज दिए जाएंगे और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।

CG News : साइबर अपराध की दो मुख्य विधियाँ-
फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट: अपराधी सुंदर प्रोफाइल वाली लड़की के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। इसे स्वीकार करने के बाद, वे मेसेंजर के जरिए चैट करके आपका व्हाट्सऐप नंबर लेते हैं और वीडियो कॉल करके आपको ट्रैप करते हैं।
अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल: आपके फोन पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ सकता है। जब आप कॉल उठाते हैं, तो आपको न्यूड दिखाई देने वाली लड़की दिखाई देगी, और आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाएगा।
CG News : सैक्सटॉर्शन-
इस प्रकार के अपराध को साइबर की भाषा में "सेक्सटॉर्शन" कहा जाता है, जिसमें अपराधी किसी व्यक्ति से जुड़ी अश्लील सामग्री को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हैं। ये अपराधी अक्सर सीआईडी का नाम लेकर भी डराते-धमकाते हैं।
CG News : क्या करें-
फेसबुक पर अंजान महिलाओं से दोस्ती करने से बचें। व्हाट्सऐप पर अंजान वीडियो कॉल्स को अवॉयड करें। बिना नंबर के वीडियो कॉल आने पर सतर्क रहें।
CG News : घटना होने पर क्या करें?
अगर आप या कोई जानने वाला ऐसे किसी साइबर अपराध का शिकार हो गया है, तो घबराएं नहीं। अपने मोबाइल से डेटा डिलीट न करें। भेजे गए फोटो/वीडियो को सुरक्षित रखें। जिस फेसबुक खाते से रिक्वेस्ट आई थी, उसकी यूआरएल जरूर लें। 1930 पर फोन करें। सेंट्रल गवर्मेंट के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर लॉगिन करें। नजदीकी थाने या साइबर सेल में रिपोर्ट करें। साइबर अपराधियों से सतर्क रहकर हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

