Breaking News
CG News: CRPF chief reached Jagdalpur, visited 241 Bastaria battalion camp, told the soldiers to be ready for the challenge of conducting peaceful elections.
CG News: CRPF chief reached Jagdalpur, visited 241 Bastaria battalion camp, told the soldiers to be ready for the challenge of conducting peaceful elections.

CG News: CRPF प्रमुख जगदलपुर पहुंचे, 241 बस्तरिया बटालियन कैंप का किया दौरा, जवानों से कहा, शांतिपूर्ण चुनाव कराने की चुनौती के लिए रहे तैयार

जगदलपुर। CG News: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) प्रमुख डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के पहले दिन उन्होंने 241 बस्तरिया बटालियन का दौरा किया, जहां जवानों ने उन्हें क्वाटर गारद पर सलामी देकर उनका स्वागत किया। महानिदेशक ने सभी जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।

 

CG News: डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे संवेदनशील राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारे लिए एक चुनौती है और हमें इस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग और पूरे देश को सीआरपीएफ पर भरोसा है। इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम बिना किसी घटना के शांतिपूर्ण चुनाव करवाएं।

 

CG News: इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार, , अपर महानिदेशक, मध्य अंचल, महेश चन्द्र लड्डा, पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) साकेत कुमार, पुलिस महानिरक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, हरजिंदर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर, एके सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (स्टॉफ ऑफिसर डी.जी.) और पद्मा कुमार ए० कमाण्डेंट 241 बटालियन मौजूद रहे।