Breaking News
Download App
:

CG News : सीएमओ की मनमानी के विरोध पर कार्यालय का घेराव करेंगे पार्षद, बैठेंगे अनिश्चित कालीन धरना पर...

CG News

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इनके माँगो पर क्या अमल करती है।

CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा के सीएमओ की मनमानी व हटधर्मिता का शिकायत करते हुए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने उनके कक्ष में अनिश्चित कालीन तक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि हम पार्षदों द्वारा पिछले महीने सीएमओ की कार्यशैली व निक्कमेपन के खिलाफ कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिससे नाराज होकर दुर्भावना पूर्ण सीएमओ द्वारा सार्वजनिक रूप से कुछ पार्षदों के बीच हमारे व नगर पंचायत के कार्यों को नहीं करूँगा कहा जाता है।


CG News : वही कई प्रकार से धमकी दिया जा रहा है। इसकी शिकायत करते हुए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसकी प्रतिलिपि प्रतिलिपि संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर, कलेक्टर, रायगढ़, संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन विकास विभाग बिलासपुर, थाना प्रभारी घरघोड़ा, कार्यालय नगर पंचायत घरघोड़ा को भी प्रेषित की गई है। पार्षदो कहना है कि सीएमओ का व्यवहार आम जनता व जन प्रतिनिधियों के प्रति बहुत ही खराब रहता है सीएमओ इंजीनियर मुख्यालय में कम रहते हैं वही सीएमओ के सह में इंजीनियर द्वारा पार्षदों द्वारा दिये गये कार्यों का प्राक्कलन भी तैयार नहीं किया जाता व ठेकेदारों का भुगतान भी लंबित रहता है।


CG News : वित्तीय वर्ष 2023-24 2024-25 अध्यक्ष, एल्डरमेन, पार्षद निधि से बचे राशियों को अनुशंसा अनुरूप कार्य कराया जाये। प्लेसमेंट ठेका का निविदा जारी नहीं हुआ जिससे प्लेसमेंट कर्मचारियों का पी. एफ. जमा भी नहीं हो पा रहा है । घरघोड़ा की जीवनदायिनी एकमात्र सबसे पुराना बगमुद्दा तालाब की सफाई नहीं हो रही जिससे उसका अस्तित्व खतरे में है। वही तालाब में नाली टेंडर साल भर से ऊपर हो चुका कार्य नहीं कर रहा ठेकेदार उसे निरसन कर रिटेंडर कराया जाये 7 14-15 वित्त के निर्माण कार्यों का वर्क ऑर्डर कराया जाये पुराना नगर पंचायत कार्यालय में जारी हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का द्वितीय निविदा तत्काल जारी किया जाये।


CG News : परिषद की सामान्य सभा की बैठक हेतु अध्यक्ष पार्षद के दिये गये एजेंडे अनुरूप बैठक हेतु भी पत्र सौंपा गया है, नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत विकास समेत समस्त कार्यों को जानबूझकर ठप्प किया जा रहा है, जिससे आम जनता में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इनके माँगो पर क्या अमल करती है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us