CG News : चिखली गांव में मतगणना को लेकर विवाद, हारे प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप...

- Rohit banchhor
- 21 Feb, 2025
उन्होंने रिकाउंटिंग की मांग की है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी।
CG News : सक्ती। मालखरौदा ब्लॉक के चिखली गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतगणना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सरपंच पद के लिए दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी संजू कुमार भारद्वाज ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रिकाउंटिंग की मांग की है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी।
CG News : बता दें कि चिखली गांव में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में हीरालाल सोनवानी 24 वोटों से जीत गए, जबकि संजू कुमार भारद्वाज दूसरे नंबर पर रहे। मतगणना के दौरान संजू ने पीठासीन अधिकारी से रिकाउंटिंग की मांग की, लेकिन उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया। इसके बाद संजू ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने जानबूझकर हीरालाल सोनवानी का साथ दिया। संजू कुमार भारद्वाज ने कहा, मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। मैंने रिकाउंटिंग की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने मेरी बात नहीं सुनी। यह चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता का मामला है और मैं इसे चुनौती दूंगा।
CG News : एसडीएम कार्यालय में धरना-
मतगणना के बाद संजू कुमार भारद्वाज अपने परिजनों और समर्थकों के साथ मालखरौदा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि, एसडीएम ने उनकी बात सुने बिना ही कार्यालय छोड़ दिया। इसके बाद संजू और उनके समर्थक सक्ती कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और रिकाउंटिंग के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।