फकरे आलम/दंतेवाड़ा। CG NEWS: विधानसभा निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने 09 अक्टूबर को कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष, निर्वाचन से संबंधी अन्य स्थान का लिया जायजा। उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही सभी आवश्यक तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
CG NEWS: सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली और मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।