Breaking News
Download App
:

CG NEWS: टिफिन कुरियर की आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा..लड़कियों को भेजकर ऐसे बनाते न्यूड वीडियो, रसूखदारों के साथ पुलिस अफसरों के भी नाम

CG NEWS:

CG NEWS: टिफिन कुरियर की आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा..लड़कियों को भेजकर ऐसे बनाते न्यूड वीडियो, रसूखदारों के साथ पुलिस अफसरों के भी नाम

CG  NEWS: बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो टिफिन सर्विस के नाम पर जिम्मफरोशी और ब्लैकमेलिंग का काला धंधा करता था. गिरोह टिफिन सर्विस के नाम पर शहर में अकेले रह रहे नौकरी पेशा लोगों को जिस्मफरोशी करने वाली लड़कियां भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.



CG  NEWS: कोतवाली सिटी पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए एक स्वास्थ्यकर्मी की शिकायत पर शहर में टिफिन सर्विस सेंटर के नाम पर सेक्सटॉर्शन का गिरोह चलाने वाले सरगना और सहयोगी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. स्वास्थ्यकर्मी ने 11 लाख रुपए की उगाही की शिकायत दर्ज कराई है.



CG  NEWS: आरोप है कि गिरफ्तार टिफिन संचालक व सेक्सटार्शन गैंग सरगना स्वास्थ्य कर्मचारी को टिफिन के साथ जिस्मफरोशी का धंधा कर रही लड़की भेजकर उसकी निजी तस्वीर निकलवाई और फिर तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उससे 11 लाख रुपए की वसूली की. पुलिस ने आरोपी टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

CG  NEWS: रिपोर्ट के मुताबिक टिफिन संचालक नौकरी पेशा लोगों को अपना शिकार बनाता था और टिफिन के साथ लड़कियां परोसकर उनके निजी पलों की तस्वीर निकालकर उन्हें ब्लैकमेल कर मनचाही पैसों की उगाही करता था और पैसा नहीं चुकाने पर लोगों के निजी पलों की तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देता था.

CG  NEWS: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस सेक्सटॉर्शन मामले में पांचवीं एफआईआर दर्ज की है. पांचवां एफआईआर बलौदा बाजार में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी का है. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी टिफिन व्यवसायी लक्ष्मी कांत केशरवानी, पुष्प माला फेंकर और रवीना टंडन को मामले में आरोपी बनाया है.

CG  NEWS: पुलिस के मुताबिक गिरोह के लिए काम करने वाली लड़कियां शिकार के साथ रात बिताने के बाद अंतरग पलों की तस्वीर निकाल लेती थीं और रेप पीड़ित बनकर आरोपी के खिलाफ थाने नहीं जाने के बदले में ब्लैकमेल कर पीड़ित से मोटी रकम की वसूली करती थी.


CG  NEWS: पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना टिफिन सेंटर संचालक उन तमाम लोगों को टिफिन पहुंचाता है जो अपने परिवार से दूर रहकर नौकरी पेशा और व्यापार करते हैं. गिरोह ने स्वास्थ्य कर्मी को टिफिन के साथ लड़की की सप्लाई कर उसके अंतरग पलों के वीडियो बना लिए और लड़की को थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेज दिया.



CG  NEWS: सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी से टिफिन संचालक ने 11 लाख रुपए वसूल किए. टिफिन संचालक के साथ आरोपी बनाई गई महिलाओ पर आरोप है कि मजबूर लड़कियों को गलत धंधे में लाती थी. आरोपी महिला पुष्पमाला फेंकर और रवीना टंडन को पुलिस पहले भी सेक्सटॉर्शन के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.


CG  NEWS: दिलचस्प यह है कि जिस टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मी कांत केशरवानी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पहले वह पिछले चारों सेक्सटॉर्शन केस में गवाह है. पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना ने खुद को बचाने के लिए सरकारी गवाह बन गया था.



CG  NEWS: सेक्सटॉर्शन के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस अब तक 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसमें कबाड़ व्यवसायी, ब्याज का धंधा करने वाला व्यवसायी, कंपनी से रिटायर कर्मी, बैंक कर्मचारी जैसे रसूखदार शामिल हैं, जिनसे गिरोह अब तक 52 लाख रुपए की वसूली कर चुका है. पुलिस दर्ज पांच एफआईआर में 9 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है.



CG  NEWS: कोतवाली सिटी पुलिस ने जिस टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मी कांत केशरवानी को पुलिस गिरफ्तार किया है, उसको पहले सभी चारों मामले में गवाह बनाया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बनाए गए टिफिन सेंटर संचालक ने खुद को बचाने के लिए सरकारी गवाह बन गया था. इसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली और कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.



CG  NEWS: एएसपी हेम सागर सिदार ने बताया कि भयादोहन करने वाले टिफिन सेंटर संचालक लक्ष्मी कांत केशरवानी, पुष्पमाला फेंकर और रवीना टंडन के खिलाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गिरोह का एक गुर्गा अभी पकड़ से बाहर है. एसपी के मुताबिक फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार उसकी तलाश की जा रही है.

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us