CG News : तड़के पुलिस का बड़ा छापा, कबाड़ियों के ठिकानों से 22 लाख नगदी और भारी मात्रा में कबाड़ जब्त...

CG News : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने तड़के सुबह 4 बजे एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ियों के ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 22 लाख रुपये की नगदी और भारी मात्रा में कबाड़ का सामान जब्त किया गया है। इस अचानक छापेमारी से कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
CG News : बता दें कि कांसाबेल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने जशपुर रोड निवासी पूनम साहू के ठिकाने से 22 लाख 30 हजार रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के बर्तन, टुल्लू पंप और अन्य सामान जब्त किए। महिला कबाड़ी के पास इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी है ताकि आगे की जांच की जा सके।
CG News : इसके अलावा कांसाबेल के ग्राम पोंगरो में युनूस खान और आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। वहीं पत्थलगांव में बड़े कबाड़ी सुंदर अग्रवाल के पास से एक ट्रक कबाड़ का सामान, जबकि पिंटू खान और विक्की अग्रवाल के कब्जे से 1-1 पिकअप कबाड़ जब्त किया गया है।
CG News : गिनाबहार (कुनकुरी) में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम से पुलिस ने शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग और अन्य सामान बरामद किया। इन सामानों को 1 पिकअप में लोड किया गया था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
CG News : वहीं सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र में पुराने कबाड़ी रबूल खान के गोदाम पर छापेमारी हुई। टिपू कबाड़ी के गोदाम और पंकज कबाड़ी के गोदाम में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने सभी मामलों में धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।