रोशन सेन/माकड़ी में आयोजित की गई आकांक्षी विकासखंड * संकल्प सप्ताह
* माकड़ी , नीति आयोग के
निर्देशानुसार माननीय कलेक्टर दीपक सोनी ज़िला कोंडागाँव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधाकांत कर जनपद पंचायत माकड़ी ज़िला कोण्डागाँव के मार्गदर्शन में आकांक्षी विकासखंड माकड़ी में दिनांक 05.10.2023 को सबकी आकांक्षाए एवं सबका विकास अंतर्गत संकल्प सप्ताह आयोजित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ( स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) जनपद पंचायत माकड़ी के द्वारा ” स्वच्छता से स्वास्थ्य ” की और विषय पर कन्या आश्रम माकङी में वाद विवाद प्रतियोगिता चित्रकला एवं स्वच्छता रैली त्तथा समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दौड़, सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई , ओ डी एफ से ओ डी एफ प्लस की ओर ले जाने के लिए जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करते हुए आकांक्षी विकासखंड से विकसित विकासखंड करने का शपथ दिलाते हुए समापन किया गया l इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण ग्राम के प्रबुद्ध जन एवम् महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गण उपस्थित रहे l