CG News : पतंग के दौर शुरू होते ही फिर चाईनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल...

- Rohit banchhor
- 14 Jan, 2025
यह घटना उस समय हुई जब कुछ दिन पहले ही चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कटने की भी खबर आई थी, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
CG News : दुर्ग। जिले के भिलाई के पावर हाउस ओवर ब्रिज पर एक युवक बाइक से जा रहा था, तभी अचानक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के नाक और आंख के पास गंभीर चोट आई हैं। लहूलुहान हालत में घायल युवक को उसके दोस्तों ने तुरंत सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब फिरोज खान, जो फरीद नगर का रहने वाला है और पावर हाउस में एक गैरेज चलाता है, बाइक से छावनी चौक की ओर जा रहा था।
CG News : जैसे ही वह ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, हवा में उड़ रही कटी हुई पतंग अचानक उसके चेहरे के पास आ गई। पतंग में लगे चाईनीज मांझे से युवक की नाक और आंख कट गए। दोस्तों ने घायल फिरोज खान को तुरंत सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसके चेहरे पर 6 टांके लगाए गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब कुछ दिन पहले ही चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कटने की भी खबर आई थी, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
CG News : चाईनीज मांझे पर कार्रवाई का बावजूद विक्री जारी- इस हादसे के बाद निगम प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हुआ है। कुछ समय पहले ही निगम की टीम ने बाजारों में जाकर चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद इस खतरनाक मांझे की बिक्री रुक नहीं पाई है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।