CG NEWS : चोरी का गजब मामला! सेलून से कंघी,क्रीम,पाउडर और कैची ले भागे चोर,फिर सूने मकान में बोला धावा.. तभी पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट,CCTV में…
- Sanjay Sahu
- 21 Oct, 2024
CG NEWS : चोरी का गजब मामला! सेलून से कंघी,क्रीम,पाउडर और कैची ले भागे चोर,फिर सूने मकान में बोला धावा.. तभी पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट,CCTV में…
CG NEWS : जांजगीर चांपा।छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यह चोर ने रूपये के साथ सेलून में रखे कंघी, क्रीम,पाऊडर और कैची चोरी कर फरार हो गया,जिसके बाद आरोपी ने एक सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन जब नाकाम हुआ तो वह वापस लौट गया, इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने जिसमें चोर स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है, वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
CG NEWS : जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जांजगीर चाम्पा के आई बी रेस्ट हॉउस के पीछे एक घर की बताई जा रही है, जहां आरोपी ने दिन के उजाले में सुने मकान में घुसा इस दौरान वह रॉड से घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के केबल को तोड़ दिया,और फिर घर के दरवाजे में लगे ताला को तोड़ने लगा,लेकिन ताला नहीं टूटा जिसके बाद आरोपी वापस लौट गया.. ये पूरी घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,जिसकी मकान मालिक ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान नैला के वार्ड नंबर 6 निवासी क्रांति यादव के रूप में किया।
CG NEWS : जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर बताया जा रहा न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के वारदात वारदात को अंजाम दे चुका है, मामले में कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि चोरी के असफल प्रयास करने वाले आरोपी ने 15 अक्टूबर को भी सुकली गाँव के एक सेलून में चोरी की घटना को अंजाम दिया था,पूछताछ पर आरोपी ने सेलून मे चोरी करना स्वीकार किया है,आरोपी से 3 हजार रूपये नगद के साथ सेलून के कंघी, क्रीम, पाऊडर और कैची बरामद किया गया है।