CG News : आदिवासी शिक्षक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा पूर्व मंत्री सहित इन लोगों का नाम, इधर आदिवासी नेता का आया बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा....
- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2024
आदिवासी नेता मलेश मरकाम ने शिक्षक देवेंद्र ठाकुर की आत्महत्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
CG News : रायपुर। आदिवासी नेता मलेश मरकाम ने शिक्षक देवेंद्र ठाकुर की आत्महत्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी शिक्षक की आत्महत्या के पीछे भयानक बेबसी और लाचारी की स्थिति को उजागर किया है, जिससे आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है।
CG News : आदिवासी नेता मलेश मरकाम ने बताया कि शिक्षक देवेंद्र ठाकुर 57 वर्ष ने आत्महत्या से पहले एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने पूर्व वन मंत्री मो. अकबर को जिम्मेदार ठहराया। ठाकुर ने आरोप लगाया कि वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मो. अकबर और उनके सहयोगी मदार खान उर्फ सलीम खान, हरेन्द्र नेताम व प्रदीप ठाकुर ने वनरक्षक के लिए धरमदेव, डिंपल और नंदू निषाद से 4.70 लाख रूपए, योगेश कुमार से 3.70 लाख, मनोहर लाल से 3.20 लाख और भृत्य के लिए लक्ष्मी से 2.70 लाख रूपए लिए।
CG News : इन सभी पीड़ितों से राशि की वसूली देवेन्द्र ठाकुर ने की थी। जिससे ठाकुर ने शिकायत की थी कि 14 अगस्त 2024 को डौंडी लोहारा में पैसे की वापसी की मांग की थी और कहा था कि अगर 25 अगस्त तक पैसे वापस नहीं मिलते, तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। इस घटना के बाद आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है और इस गंभीर मामले की जांच की बात की है।