CG News : सुकमा में IED लगाने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने बम निष्क्रिय कर साजिश नाकाम की

- Rohit banchhor
- 07 Jan, 2025
यह कार्रवाई नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफल रही है।
CG News : सुकमा। सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने दो माओवादी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 28 दिसंबर को गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच सड़कों पर 15 किलो के दो IED बम लगाए थे। पुलिस को पहले ही बम लगाए जाने की सूचना मिल चुकी थी, जिसके बाद सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने मौके पर पहुंचकर बमों को निष्क्रिय कर दिया।
CG News : पकड़े गए नक्सलियों की पहचान 20 वर्षीय माड़वी लक्का और 24 वर्षीय माड़वी हांदा के रूप में हुई है। ये दोनों लंबे समय से माओवादी संगठन के साथ जुड़े हुए थे। माड़वी लक्का उपमपल्ली पंचायत मिलिशिया प्लाटून का सदस्य है, जबकि माड़वी हांदा दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया का सदस्य है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच बम लगाए थे, ताकि जब सुरक्षाबल वहां से गुजरें, तो बमों से विस्फोट किया जा सके।
CG News : पुलिस ने बमों को निष्क्रिय किया, आतंकवादी साजिश विफल-
28 दिसंबर को जब सुरक्षा बल एरिया डोमिनेशन के लिए गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच यात्रा कर रहे थे, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नक्सलियों ने रास्ते में बम लगाए हैं। तत्पश्चात, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोरनापाल और जरगुंडा के मार्ग पर पहुंचकर बमों को डिफ्यूज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद, पुलिस ने बम लगाने वालों की तलाश तेज कर दी थी और अंततः दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है, और यह कार्रवाई नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफल रही है।