Breaking News

CG News: मध्‍य प्रदेश के 16 आईएएस अफसर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कराएंगे विधानसभा चुनाव

 

 

 

भोपाल/रायपुर। CG News: मध्य प्रदेश के 16 आईएएस अफसर छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना, राजस्थान व मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराएंगे। इन्हें चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक बनाया है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इन सभी को नामांकन समाप्ति से पहले इन्हें संबंधित जिले में पहुंचना होगा।

 

 

CG News: निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने के लिए 900 पर्यवेक्षक नियुक्ति किए हैं। इसके लिए अलग-अलग राज्यों से आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों का चयन किया गया है।

 

CG News: मध्‍य प्रदेश के जो 16 अधिकारी अब चुनाव आयोग के नियंत्रण में काम करेंगे उनमें स्वतंत्र कुमार सिंह, श्रीकांत भनोत, सतेन्द्र सिंह, कृष्णदेव त्रिपाठी, चंद्रमौली शुक्ला, सतीश कुमार एस, पंकज जैन, चंद्रमोहन ठाकुर, रोहित सिंह, राजीव रंजन मीना, रत्नाकर झा, सोमेश मिश्रा और एस कृष्ण चैतन्य शामिल हैं। इन सभी पर्यवेक्षकों की छह अक्टूबर को चुनाव आयोग के साथ बैठक भी हो चुकी है।