Breaking News
Download App
:

CG JOB: कई जिलों में निकली आंगनबाड़ी में नयी भर्तियां, 5 अगस्त है आखिरी डेट, जानें डिटेल

"Job openings for Anganwadi workers and helpers in Janjgir-Champa, Raigarh, and Durg districts, with application deadlines in August 2024. Apply at the Integrated Child Development Project offices."

CG JOB: कई जिलों में निकली आंगनबाड़ी में नयी भर्तियां, 5 अगस्त है आखिरी डेट, जानें डिटेल


CG JOB: जांजगीर-चांपा/रायगढ़ । कई जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के लिए खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। कई जिलों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। उसी कड़ी में  एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवई के आंगनबाड़ी केन्द्र सेवई डीहपारा में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत धुरकोट के आंगनबाड़ी केन्द्र धुरकोट 5 एवं ग्राम पंचायत बनारी के आंगनबाड़ी केन्द्र बनारी 3 में आंगनबाड़ी सहायिका पद रिक्त होने के फलस्वरूप 18 वर्ष से 44 वर्ष के महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। 


CG JOB: परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 02 ने बताय कि उक्त पद हेतु 08 वीं उत्तीर्ण उक्त ग्राम के किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन करना हो तो 07 अगस्त 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) मे सीधे जमा किया जा सकता है। नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।


CG JOB: रायगढ़: 5 अगस्त तक मंगाये गये आवेदन

CG JOB: एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया अंतर्गत आंगनबाड़ी में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका 5 अगस्त 2024 तक कार्यालयीन दिवस में सायं 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया, जिला-रायगढ़ में सीधे आवेदन जमा कर सकते है। इनमें केन्द्र रतन महका राठौरपारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद तथा गोरपार दर्रीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

CG JOB: दुर्ग में दावा आपत्ति 5 अगस्त तक

CG JOB: एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बोरई क्र.-04 में कार्यकर्ता पद एवं पाउवारा केन्द्र क्र-02 में सहायिका पद हेतु रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी कर निर्धारित मापदण्ड के आधार पर अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है। उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता/प्राथमिकता के संबंध मेें किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 5 अगस्त 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण में कार्यालयीन समय में अपनी लिखित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us