रायपुर। CG Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी रायपुर से इस वक्त खबर निकलकर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह से इनकम टैक्स की टीम ने वॉलफ़ोर्ट ग्रुप के अनिल पारख समेत सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के ठिकानों पर दबिश दी है।
CG Income Tax Raid: ये कार्यवाही किस सिलसिले में हुई है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इनकम टैक्स की टीम दिल्ली के अफसर शामिल हैं। फिलहाल दस्तावेजों की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट के अलावा कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर भी जांच जारी है।