Breaking News

CG Income tax raid : दीपावली से पहले आयकर विभाग ने सराफा बाज़ार में दी दबिश, मचा हड़कंप

 

CG Income tax raid :रायपुर: दीपावली से पहले आयकर विभाग ने सराफा बाज़ार में दबिश दी है। गुरुवार की सुबह से सदर बाज़ार स्थित अरिहंत ज्वेलर्स और उनके संचालक उत्तम गोलछा के शैलेंद्र नगर स्थित घर पर आईटी की टीम छापेमारी कर रही है। संचालक उत्तम गोलछा छग चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष हैं। इनके अलावा राजधानी ज्वेलर्स पर भी छापे की खबर है।

 

CG Income tax raid : वहीं सदर बाजार स्थित AM ज्वेलर्स के मालिक सुनील पारख और सप्रे शाला स्कूल के सामने स्थित राजधानी ज्वेलर्स मालिक संजय पारख के ठिकानों पर भी आयकर दबिश दी है. राजधानी ज्वेलर्स के मालिक संजय पारख के वालफोर्ट स्थित घर पर टीम ने रेड डाली है. सभी ठिकानों पर अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही है.