Breaking News
CG Election
CG Election

CG Election: चुनाव के दौरान महिला की मौत, वोटिंग के लिए कतार में खड़ी थी, अचानक हुई मौत से मचा हड़कंप

 

 

CG Election: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच एक दुखद खबर आ रही है। वोट देने पहुंची एक महिला की मौत हो गयी। महिला वोट देने के लिए कतार में लगी थी, इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। तुरंत महिला को डाक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गयी। महिला का नाम सहोदरा बाई है।

CG Election: जानकारी के मुताबिक कसडोल विधानसभा के मतदान क्रमांक 76 में वोट के लिए कतार में लगी महिला की मौत हो गयी। अधिकारियों के मुताबिक कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने के लिए महिला कतार में खड़ी थी। इसी दौरान महिला को अटैक आ गया। 58 वर्षीय महिला का नाम सहोदरा बाई है।

 

CG Election: प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार महिला मतदान करने लाइन में खड़ी थी तभी अचानक चक्कर आने से वो गिर गई। मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात जवान ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें बरामदा में लाकर महिला के सिर में पानी डाला और अस्पताल ले जाने की बात कर ही रहे थे कि अचानक उसकी मौत हो गई।