Breaking News
food poisoning
food poisoning

CG Election: मतदान केंद्र पर नक्सलियों का हमला, नक्सलियों ने की फ़ायरिंग, जवाबी कार्रवाई के बाद भाग खड़े हुए. सुबह किया था IED ब्लास्ट

 

CG Election: सुकमा। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। जिसमे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने मतदान किया। सुकमा के बंडा मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने फ़ायरिंग की है.

CG Election: वही जवाबी कार्रवाई के बाद भाग खड़े हुए. फ़िलहाल बंडा मतदान केंद्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. कोंटा इलाके के बंडा मतदान केंद्र का ये पूरा मामला है। डीआरजी जवानों ने भी की नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही देखी गई। जवानों की जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सली भागते हुए नजर आए। मौक़े पर मतदान फिर हूई शुरू मौक़े पर डीआरजी के जवान अलर्ट मोड पर आ गए है।

 

CG Election: बता दें कि सुबह टोंडामर्का इलाक़े में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का जवान घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अमुसार, जहां IED ब्लास्ट हुई है वहां मतदान दल के सुरक्षा में जवान लगे थे। फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि एसपी ने की है।