Breaking News
CG Election: BJP got a shock...veteran leader joined BSP...resigned
CG Election: BJP got a shock...veteran leader joined BSP...resigned

CG Election : भाजपा को लगा झटका… दिग्गज नेता बसपा में हुए शामिल… दिया इस्तीफा

 

 

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चंद दिन बाकी है। सत्ता हासिल करने के लिए दोनों पार्टियां खुद को साबित करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

 

प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर कुछ नेता नाराज चल रहे थे। इसी बीच भाजपा नेता मनोज लहरे ने बसपा में एंट्री ले ली, 15 अक्टूबर को भाजपा नेता मनोज लहरे (Manoj Lehre) ने इस्तीफा दे दिया था।

 

बता दें, बहुसंख्यक सतनामी समाज का टिकट काटकर चौहान समाज पर टिकट देने की वजह से भाजपा नेता नाराज चल रहे थे। पिछले 15 सालों से टिकट के लिए कोशिश कर रहे थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने पर मनोज लहरे ने इस्तीफा दे दिया।

 

वहीं सारंगढ़ विधानसभा में बसपा टिकट में बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई गई है। मनोज लहरे को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। बसपा ने पहले ही नारायण रत्नाकर को प्रत्यासी बना दिया है।