Breaking News
CG Election
CG Election

CG Election: रायपुर से बड़ी खबर: 90 साल की चंद्रा नारवानी पाकिस्तान से मतदान करने पहुंची, देखें वीडियो…

 

CG Election:रायपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुबह से ही लाइन देखी गई। वहीं 90 साल की चंद्रा नारवानी पाकिस्तान से मतदान करने पहुंची है।

 

 

CG Election:बता दें कि, दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

 

 

CG Election:सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।