Breaking News
CG Election 2023
CG Election 2023

CG Election 2023 : महासमुंद में पीएम मोदी बोले – छत्तीसगढ़ को लूटकर अपनी तिजोरी भरना कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य

 

 

महासमुंद। cg election 2023 : प्रधानमंत्री मोदी महासमुंद में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी बोले – कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है – छत्तीसगढ़ को लूटो, अपनी तिजोरी भरो। इसलिए मेरा आप सबसे निवेदन है 17 तारीख को भाजपा को वोट करके 30% वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का करना है। पिछले पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के हर भले काम को रोका है।

 

CG Election 2023 :इसलिए अब कांग्रेस की सरकार यहां से जाएगी और छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली सरकार भाजपा की सरकार यहां आएगी। जब भाजपा की सरकार यहां आएगी तभी छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका ये राज्य हकदार है।