
CG ELECTION 2023 : अविनाश चंद्रवंशी / छत्तीसगढ़ में 17 नवम्बर को होने वाले विधासभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी सामग्री का वितरण आज राजधानी रायपुर के BTI ग्राउंड और सेजबहार में किया जा रहा है, पोलिंग टीम को चुनावी सामग्री वितरण केंद्र तक पहुँचने के लिए बस की सुविधा भी मुहैया कराया गया है। सामग्री प्राप्त करने के बाद बस के माध्यम से पोलिंग टीम मतदान केंद्र के लिए रवाना होगी।
READ MORE : CG Election: वोटर ID नहीं है आपके पास, तो चिंता की बात नहीं, इन 12 पहचान पत्र से भी आप कर सकेंगे अपना मतदान
CG ELECTION 2023 बता दें को 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में मतदान का दूसरा चरण है इस दिन छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों के होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान कराने वाली पोलिंग टीम को ट्रेनिंग देकर तैयारी पूरी कर ली गयी है आज सुबह से ही राजधानी रायपुर के BTI ग्राऊंड में पोलिंग टीम को चुनाव सामग्री का वितरण किया जा रहा है कल 17 नवम्बर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित किया गया है