CG Crime : चोरी के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, हजारों रूपए के बाइक पार्ट्स बरामद...
- Rohit banchhor
- 23 Aug, 2024
CG Crime : जगदलपुर। जिले के हिकमीपारा क्षेत्र में एक मकान से चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
CG Crime : जगदलपुर। जिले के हिकमीपारा क्षेत्र में एक मकान से चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी लुकेश बघेल 23 वर्ष को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime : बता दें कि प्रार्थी मनीकांत राव, जो कि भैरमदेव वार्ड सर्किट हाउस के पीछे रहते हैं, ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 22 अगस्त 2024 की रात को हिकमीपारा नायडु बाडा के मकान में ताला तोड़कर केटीएम 200 ड्यूक बाइक के इंजन पार्ट्स और अन्य पार्ट्स चोरी कर लिए गए। चोरी की गई वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये है।
CG Crime : शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई।
CG Crime : पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों से पूछताछ के आधार पर संदेही लुकेश बघेल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान लुकेश बघेल ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने बाइक के पार्ट्स को पाना पेचिंस से खोलकर चोरी किया और उन्हें बेचने की योजना बनाई थी।
CG Crime : चोरी किए गए सभी पार्ट्स उसके घर से बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी लुकेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने तीन स्थायी वारंट भी तामिल कर संबंधित न्यायालय में पेश किया है।