CG CRIME: किन्नर की हत्या : 5 आरोपी गिरफ्तार, रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर से 12 लाख में हुआ था सौदा
- Sanjay Sahu
- 21 Nov, 2024
CG CRIME: किन्नर की हत्या : 5 आरोपी गिरफ्तार, रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर से 12 लाख में हुआ था सौदा
CG CRIME: बलौदा बाजार : बलौदा बाजार अन्तर्गत ग्राम ढाबाडीह के पत्थर खदान में तैरती हुई शव मिली थीं, जिसकी पहचान काजल किन्नर के रुप में की गई, जिसकी जेब में नोटो को गड्डी थी, निन्नार की बेरहमी से हत्या कर पत्थर खदान में फेक दिया गया है, लेकीन पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 5 आरोपी को धर दबोचा।
CG CRIME: पूरा मामला दो किन्नरों के बीच मठ प्रमुख बनने के लिए वर्चस्व की लड़ाई काजल और तपस्या किन्नर के बीच चल रही थीं, तपस्या किन्नर की इच्छा थी कि ओ मठ प्रमुख बने लेकीन काजल किन्नर की वजह से ओ मठ प्रमुख नही बन पा रही थीं, जिसके कारण काजल को रास्ते से हटाने के लिऐ सुपारी किलर को 12 लाख में हत्या कराने की ठेका दे दिया गया।
CG CRIME: अपने साथी किन्नर निशा से मिलाकर तपस्या ने काजल को किसी से पैसा लेने के बलौदा बाजार तरफ लाया और बीच रास्ते में किसी बात को लेकर जबरन विवाद करने लगा, तभी सुपारी किलरो ने मौके पर पहुंच कर काजल किन्नर की हत्या कर दी और शव को पत्थर खदान में फेक कर रायपुर वापस चले गए, पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुऐ सभी आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।