Create your Account
CG Crime : बाइक हड़पने के लिए दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, नाबालिग सहित तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...
CG Crime : रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में हाल ही में मिले युवक टिकेश्वर लोधा की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने टिकेश्वर की केटीएम ड्यूक बाइक हथियाने के लिए उसकी हत्या की थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का जल्द ही पटाक्षेप हो गया है।
CG Crime : पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को ग्राम बांजीखोल के केंदाडोंगरी पहाड़ में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान टिकेश्वर लोधा के रूप में की गई। उसके परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई। पुलिस ने विभिन्न सुरागों को जोड़ते हुए टिकेश्वर के दोस्तों से पूछताछ की, जिससे मामला साफ हुआ।
CG Crime बताया जाता है कि मृतक टिकेश्वर को उसके पिता ने हाल ही में केटीएम ड्यूक बाइक खरीद कर दी थी, जिसे उसके दोस्त हड़पना चाहते थे। 15 अक्टूबर को टिकेश्वर अपने दोस्त नरेंद्र उर्फ बोनू सारथी के घर गया और अगले दिन वे बाइक पर घूमने निकले। इस दौरान आरोपी विजय चौहान और एक नाबालिग भी उनके साथ शामिल हुए। पहले दिन जंगल में हत्या की योजना बनाने के बावजूद उसे अंजाम नहीं दिया जा सका।
CG Crime : अगले दिन चारों ने बांजीखोल जंगल में जाकर टिकेश्वर की हत्या कर दी। बांजीखोल जंगल में आरोपियों ने टिकेश्वर पर लकड़ी, चाकू, पत्थर और घूंसों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने बाइक पर कब्जा कर लिया और घटना के सबूत छिपाने की कोशिश की।
CG Crime : पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी नरेंद्र उर्फ बोनू सारथी 19 वर्ष निवासी कंचनपुर, विजय चौहान 18 वर्ष निवासी सराईडिपा और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में उपयोग की गई लकड़ी, चाकू, पत्थर, घटना के समय पहने कपड़े और ज्ञज्ड ड्यूक बाइक बरामद कर ली है।
Related Posts
More News:
- 1. War of words breaks out, after 'imported maal' comment, woman leader slams comment
- 2. Mahim Seat Battle Heats Up: BJP Backs Amit Thackeray Against Shinde’s Sena in Maharashtra Polls
- 3. CG News: कोरबा में पागल लोमड़ी का आतंक, 6 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
- 4. चिनाब ब्रिज पर चीन की टेढ़ी नजर, पाकिस्तान से करवा रहा जासूसी...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.