CG Crime : इस वजह से पत्नी ने घोंटा पति का गला, हत्या के बाद जंगल में छिपी, भूख से मजबूर होकर आई बस्ती में
CG Crime : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चावल को लेकर हुए विवाद में एक पत्नी ने अपने ही पति का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना जिले के सोनकयारी पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां चिरोटोली शैला निवासी 45 वर्षीय वकील राम की हत्या उसकी पत्नी बिरसी बाई ने गमछे से गला घोंटकर की। पति की मौत के बाद पत्नी डर के मारे जंगल में छिप गई थी, लेकिन भूख लगने पर उसे जंगल से बाहर आना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
CG Crime : घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब वकील राम का बड़ा भाई मद्रास राम अपने घर में था और उसके भाई-भाभी के बीच चावल बेचने को लेकर झगड़े की आवाजें सुनाई दीं। मद्रास राम ने जब भाई के घर जाकर देखा, तो बिरसी बाई अपने पति वकील राम के गले में गमछा कसकर उसे घसीटते हुए बाहर ला रही थी। मद्रास राम ने अपने भाई को छूकर देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं।
CG Crime : मद्रास राम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी महिला बिरसी बाई वारदात के बाद मौके से फरार हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमों का गठन कर जंगलों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
CG Crime : जंगल में छिपने के बाद भूख ने किया बाहर आने पर मजबूर-
काफी प्रयासों के बाद पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि बिरसी बाई एक जंगल में छिपी हुई है। भूख से मजबूर होकर वह एक बस्ती में पहुंची, जहां पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया।