CG Crime : धोखा देना प्रेमिका को पड़ा महंगा, दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार...

CG Crime : सक्ती। जिले के जाजंग गांव में मिले युवती के शव की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के मामले में पुलिस ने युवती के पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि युवती के प्रेमी इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा देकर किसी और के साथ अब दिन बीता रही है। बस इसी बात से नाराज प्रेमी ने उसे जान से मारने की योजना बनाई। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime : बता दें कि आरोपी प्रेमी का नाम रेशम सिदार 26 वर्ष है। रेशम को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। रेशम ने बताया कि जिस युवती का शव मिला है वो उसकी प्रेमिका थी। प्रेमिका और रेशम के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से रेशम की प्रेमिका ने उससे बातचीत कम कर दी थी। जब रेशम ने पता लगाया तो उसे मालूम हुआ कि उसकी प्रेमिका अब किसी और को दिल दे बैठी है। बस फिर क्या था रेशम को ये बात नागवार गुजरी और उसने प्रेमिका को सबक सिखाने की ठानी। प्लान के मुताबिक 25 जनवरी की शाम को प्रेमी रेशम अपनी प्रेमिका के गांव जाजंग पहुंचा। वहां उसने फोन करके उसको घर के पीछे बुलाया।
CG Crime : जब युवती रेशम के बुलाने पर आ गई तो दोनों बाड़ी में ही शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद रेशम असली मुद्दे पर आया और युवती से उसके नए प्रेमी के बारे में बात करनी शुरु की। जैसे ही युवती से रेशम ने मौजूदा प्रेमी के बारे में पूछा तो युवती ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। इसके बाद दोनों के बीच ही विवाद हुआ. विवाद के दौरान ही रेशम ने अपना सारा गुस्सा युवती पर निकाला और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के शव को पड़ोसी के बाड़ी में फेंक दिया।
CG Crime : इसके बाद उसके कपड़े और मोबाइल फोन को छिपा दिया। इसके बाद गांव से निकलकर सीधे रायगढ़ चला गया, ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो। अगले दिन सुबह जब पड़ोसियों ने युवती का शव बाड़ी में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद जांच शुरु की। साइबर की टीम ने युवती की कॉल डिटेल जब निकाली तो रेशम सिदार की जानकारी हाथ लगी। इसके बाद पुलिस ने रायगढ़ से रेशम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।