Breaking News
RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, अब मोबाइल के साथ स्मार्टवॉच, कार और आईओटी डिवाइस से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट
UP News : सीएम योगी ने खेलकूद समारोह में बच्चों को किया सम्मानित, बोले- खेलों से मिल रही नई ऊंचाइयां
UK PM in India: मुंबई में पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर के बीच बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा
Create your Account
CG Crime : बुजुर्ग का हाथ काटकर लूटे कंगन, नशेड़ियों ने चटाई बिछाकर बीड़ी पी और लाश के पास किया नाच-गाना, दो गिरफ्तार


CG Crime : बालोद। जिले में दशहरा की पर्व-रात्रि पर एक ऐसी वारदात हुई, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। ग्राम रानीतराई रोड के एकांत इलाके में अकेली रहने वाली 65 वर्षीय कोटवार देवबती महार की नृशंस हत्या कर दी गई। दो आदतन अपराधी नशेड़ियों ने न केवल उनकी जान ली, बल्कि लूट के लोभ में हंसिए से हाथ काटकर चांदी का कंगन भी निकाल लिया। लाश के पास चटाई बिछाकर बीड़ी पीते हुए नाच गाना किया। पुलिस ने गांव के ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 6 अक्टूबर की शाम को देवबती का शव उनके छोटे से झोपड़ीनुमा घर में मिला। दरवाजा बाहर से ताला लगा था और कमरे में खून के धब्बे व बिखरे सामान ने पुलिस को तुरंत हत्या की ओर इशारा कर दिया। देवबती, जो गांव की कोटवार थीं, विधवा होने के बाद अकेली रहती थीं। वे गांव की छोटी-मोटी जिम्मेदारियां निभातीं और कभी-कभी पड़ोसियों की मदद से गुजारा चलातीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई, जबकि दाहिने हाथ की कटी हुई हड्डी ने लूट की क्रूरता को बेनकाब कर दिया।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से हंसिया, खून लगे कपड़े और आधा जला बीड़ी का टुकड़ा बरामद किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महेंद्र साहू उर्फ गोलू 28 वर्ष निवासी सुरगी क्षेत्र, राजनांदगांव और महेंद्र कुमार साहू 25 वर्ष निवासी देवरी थाना, बालोद पिछले तीन महीनों से देवबती पर नजर रखे हुए थे। दोनों को शक था कि बुजुर्ग कोटवार के पास पुराने जमाने के सोने-चांदी के गहने और नकदी का भंडार है।
गोलू के खिलाफ अर्जुन्दा थाने में अवैध शराब तस्करी का केस दर्ज है, जबकि महेंद्र के नाम पर देवरी, मोहला थाने में तस्करी, मारपीट और नाहंदा में 2.5 लाख की चोरी के चार मामले हैं। दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी की रात, जब पूरा गांव उत्सव के नशे में सो रहा था, दोनों आरोपी छिपते-छिपाते देवबती के घर पहुंचे। लगभग 12 बजे दरवाजे पर दो-तीन बार खटखटाया। नींद से जागी देवबती ने दरवाजा खोला ही था कि दोनों ने झपटकर उनका मुंह दबाया और गला मरोड़ दिया।
कुछ ही मिनटों में सांसें थम गईं। फिर सोने की छोटी-मोटी चेन, चांदी के पायल और नकदी लूटी। लेकिन दाहिने हाथ का कंगन न निकला तो हंसिए से हाथ काट डाला। लाश के पास चटाई बिछाकर बीड़ी सुलगाई, कुछ देर तक हंसते-बोलते रहे, फिर ताला लगाकर फरार हो गए। पूछताछ में उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
Related Posts
More News:
- 1. Arbaaz Khan: फिर पिता बने अरबाज खान, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
- 2. Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, रात्रिकालीन पदयात्रा स्थगित; रात भर सड़क पर इंतजार करते रहे भक्त
- 3. PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन; कई अन्य परियोजनाओं की देंगे सौगात
- 4. CG News : एसईसीआर में 15 स्टेशनों पर 298 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.