Breaking News
Download App
:

CG Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी करते 5 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर...

"Police operation in Chhattisgarh resulting in the arrest of five interstate drug smugglers, with the seizure of 1.6 quintals of cannabis, seven mobile phones, and two vehicles worth ₹53 lakh."

इसी दौरान एक सफेद महिंद्रा टीयूवी 300 वाहन को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला।

CG Crime : गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत जीपीएम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को पुलिस ने गांजा तस्करी में संलिप्त 5 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.6 क्विंटल गांजा, 7 मोबाइल फोन और 2 चारपहिया वाहन सहित कुल 53 लाख का माल जब्त किया है।


CG Crime : बता दें कि आज 2 सितंबर की सुबह, गौरेला थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हर्राटोला के पास कुछ वाहन संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में वाहनों की तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक सफेद महिंद्रा टीयूवी 300 वाहन को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला।


CG Crime : गाड़ी में सवार दो युवकों, तुलसी शर्मा और उदय चौहान, को पुलिस ने हिरासत में लिया। उनकी पूछताछ और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर पुलिस ने तीन अन्य तस्करों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। इन गिरफ्तार तस्करों में सक्ति निवासी उतरा खूंटे उर्फ साहिल, अनुज आदिले, और अरुण चंद्रा शामिल हैं। हालांकि, एक अन्य आरोपी साजन मौके से भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us