CG Crime : पेट्रोल डालकर हत्या का प्रयास, 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...
- Rohit banchhor
- 15 Nov, 2024
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
CG Crime : रजनीश सिंह, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दिन के भीतर पेट्रोल डालकर हत्या का प्रयास करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.आर. धृतलहरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
CG Crime : बता दें कि घटना 13 नवंबर 2024 की रात लगभग 10.15 बजे की है। योगेन्द्र साहू 21 वर्ष निवासी दाऊपारा, मुंगेली, सब्जी बाजार के पीछे खड़ा था। तभी आरोपी समीर खान 28 वर्ष और सोहेब खान 28 वर्ष मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। दोनों ने योगेन्द्र को गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। आज इसे जिंदा नहीं छोड़ना है और पेट्रोल की बोतल से योगेन्द्र पर पेट्रोल डाल दिया।
CG Crime : आरोपियों ने योगेन्द्र को जलाने के लिए माचिस जलाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर भीड़ जमा हो जाने के कारण वे भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को धारा 296, 351(2), 109(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।