Breaking News

CG Coal transportation scam: निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया की रिमांड 3 जून तक बढ़ी

रायपुर। CG Coal transportation scam: छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन घोटाला मामले में रायपुर की विशेष कोर्ट ने सोमवार को रानू साहू और राप्रसे सौम्या चौरसिया की ईओडब्लू की रिमांड 3 जून तक बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह मिली 4 दिन की पहली रिमांड खत्म होने पर ईओडब्लू ने आज दोनों को विशेष न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा था।

 

CG Coal transportation scam: बता दें कि 550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आने के बाद से आईएएस रानू साहू अगस्त 23और राप्रसे सौम्या चौरसिया दिसंबर 2022 से जेल में हैं। दोनों को कांग्रेस सरकार ने ही निलंबित भी किया था। ईडी की रिपोर्ट पर ईओडब्लू जांच कर रही है।

READ MORE-CG Custom Milling Scam: राइस मिलर रोशन चंद्राकर की रिमांड 10 तक बढ़ी