CG Breaking : मुर्दोंडा जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, इंसास और SLR राइफल बरामद

- Rohit banchhor
- 26 Jul, 2025
सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।
CG Breaking : बीजापुर। जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोंडा जंगल में शनिवार शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में चारों नक्सलियों के शव बरामद किए गए, साथ ही मौके से इंसास और एसएलआर राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. के अनुसार, सुरक्षा बलों को नक्सली गतिविधियों की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने मुर्दोंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों के शव बरामद हुए। मृत नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
मौके से इंसास राइफल, एसएलआर राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता है, क्योंकि मुर्दोंडा जंगल नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।