Breaking News
CG Breaking: Income Tax raid in Mon Dislery, Income Tax team also reached Bhopal
CG Breaking: Income Tax raid in Mon Dislery, Income Tax team also reached Bhopal

CG Breaking: सोम डिस्लेरी में आयकर छापा, भोपाल में भी पहुंची आयकर टीम

बिलासपुर। CG Breaking: सिरगिट्टी स्थित सोम डिस्लेरी में मंगलवार सुबह केन्द्रीय आयकर की टीम ने एक साथ मध्यप्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है। छापामारी किस सिलसिले में हुई यह जानकारी नहीं आ पाई है। बहरहाल डिस्लेरी स्थित बन्द कार्यालय में अधिकारी फाइल खंगाल रहे हैं।

 

CG Breaking: जानकारी के अनुसार सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने सुबह आठ बजकर करीब सात मिन्ट में कार्यालय में धावा बोला है। टीम में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं।