Breaking News
:

CG Breaking: किसान ने तहसील कार्यालय में खाया जहर, जमीन पर कब्जे से परेशान होकर की जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

CG Breaking: बलौदाबाजार। Farmer consumed poison in Tehsil office, upset with occupation of his land: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के तहसील कार्यालय में किसान और उसके बेटे ने जहर

CG Breaking: बलौदाबाजार। Farmer consumed poison in Tehsil office, upset with occupation of his land: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के तहसील कार्यालय में किसान और उसके बेटे ने जहर

 CG Breaking: बलौदाबाजार। Farmer consumed poison in Tehsil office, upset with occupation of his land: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के तहसील कार्यालय में किसान और उसके बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। पीड़ित किसान लंबे समय से अपनी जमीन के कब्जे को लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था।


Farmer consumed poison in Tehsil office, upset with occupation of his land: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान हीरा लाल साहू सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़गहन का रहने वाला है। उसने तहसील कार्यालय में ही जहर का खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहेला में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।


Farmer consumed poison in Tehsil office, upset with occupation of his land: मामले की जांच शुरू


किसान का आरोप है कि वह काफी समय से अपनी जमीन का कब्जा पाने के लिए अधिकारियों के पास जा रहा था। लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और किसान के परिजनों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Farmer consumed poison in Tehsil office, upset with occupation of his land: बार-बार पेशी से था परेशान था किसान


तहसीलदार द्वारा बार-बार किसानों को पेशी पर बुलाया जा रहा था। बुधवार को भी पेशी पर बुलाकर किसान को नेतागिरी करते हो तुम्हें पुलिस थाने में बंद करवा दूंगा करके धमकी दिया। जिस पर किसान ने अपने साथ लाए कीटनाशक का सेवन कर लिया। साथ ही उसके साथ उसके बेटे ने भी कीट नाशक खा लिया। फिलहाल बेटे की हालत अभी स्थिर है। किसान का इलाज सोहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।


बता दें कि, राजस्व विभाग में कई वर्षों से मामले लंबित होने की वजह से आए दिन किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने भी सभी राजस्व मंडलों में शीघ्र ही राजस्व संबंधित मामले निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उसके बावजूद भी निचले स्तर पर राजस्व विभाग के कर्मचारी की उदासीनता से लोग परेशान हो रहे हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us