CG BIG ACCIDENT: दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोग हुए दुर्घटना के शिकार, 1 की मौत, 2 घायल
- Sanjay Sahu
- 24 Nov, 2024
CG BIG ACCIDENT: दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोग हुए दुर्घटना के शिकार, 1 की मौत, 2 घायल
CG BIG ACCIDENT: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, हेमदास नामक व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ धान की कटाई के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान नई मंडी के पास उसने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद हेमदास और उसके दोनों बेटे सड़क पर गिर गए।
CG BIG ACCIDENT: गिरते ही हेमदास पीछे से आ रहे कंटेनर के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसके दोनों बेटे बाल-बाल बच गए, लेकिन वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
CG BIG ACCIDENT: मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान कवर्धा निवासी हेमदास के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।