cg assemebly election 2023 : कांग्रेस प्रत्याशियों की लंबित सूची का इंतजार सभी को है वहीँ खबर है कि फाइनल सूची तय हो चुकी है और आ देर शाम तक कांग्रेस की दूसरी सूचि जारी हो जाएगी। दिल्ली में cec कि उपसमिति ने नाम तय कर दिए हैं वहीँ पहली सूची में 8 विधायकों की टिकिट कट चुकी है अब दूसरी लिस्ट में और भी विधायकों की टिकिट कट सकती है।
cg assemebly election 2023 : बता दें कि सूची तय करने मंथन और फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , dy cm टीएस सिंहदेव , विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सुबह से लेकर देर रात तक मीटिंग थे। इस मीटिंग में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन हुआ है।
इन विधायकों की कट सकती है टिकिट
cg assemebly election 2023 : महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर , बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय , कसडोल विधायक सकुंतला साहू , जशपुर विधायक विनय भगत , परतापुर विधायक डॉ प्रेम साय सिंह , रामानुज गंज विधायक बृहस्पति सिंह , सिहावा विधायक लक्समी ध्रुव , गुंडरदेही से कुवंर सिंह , रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा की टिकिट काट सकती है हलाकि अभी फ़ाइनल सूची नहीं आयी इसलिए कुछ कहा भी नहीं जा सकता है।