रायपुर। CG Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही प्रदेश के सभी पांच लाख से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों की आचार संहिता लागू रहने तक छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। जारी आदेश में 5 दिसंबर तक सीएल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
CG Assembly Elections 2023: समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों, उपक्रमों के अमलों की अवकाशों की स्वीकृति के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति के पश्चात ही अवकाश की पात्रता होगी। साथ ही कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अवकाश स्वीकृति होने के पश्चात ही अवकाश पर जा सकते हैं।
CG Assembly Elections 2023: जिले में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्वानुमति के बिना न तो अवकाश पर प्रस्थान करेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।