रायपुर : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है. राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुबह से ही लाइन देखी गई. इसी बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने जिले के कई जागरूक बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
86 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर में बैठकर रायपुर पश्चिम के वोटिंग बूथ 160 पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर देश के निर्माण में अपना योगदान दिया. बुजुर्ग महिला ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की है.