CG Assembly Election 2023: More than 25 companies of security forces reached Chhattisgarh, more than 10 thousand soldiers will be deployed for the security of Naxal affected districts.
CG Assembly Election 2023: More than 25 companies of security forces reached Chhattisgarh, more than 10 thousand soldiers will be deployed for the security of Naxal affected districts.

CG Assembly Election 2023 : सुरक्षाबलों की 25 से अधिक कंपनियां छत्तीसगढ़ पहुंंची, नक्सल प्रभावित जिलो की सुरक्षा में तैनात होंगे 10 हजार से अधिक जवान

रायपुर। CG Assembly Election 2023 : नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों का छत्तीसगढ़ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ये टुकड़ियां स्पेशल ट्रेनों के ज़रिए रायपुर पहुंच रही हैं।

 

CG Assembly Election 2023 : इस बार पूरे प्रदेश में क़रीब 10 हज़ार से ज्यादा अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। अब तक 25 से अधिक कंपनियां अपने जरूरी सामान और अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंच चुकी हैं। उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उन्हें संबंधित जिलों में रवाना कर दिया गया है। प्रदेश में केंद्रीय सुरक्षा बल की 150 कंपनियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाना है।

 

पहले चरण के मतदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। 20 सीटों में पहले मतदान होगा। इसमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मानपुर-मोहला, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोड़ागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा विधानसभा शामिल है। इन क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकतर इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण जवानों की निगाह नक्सली गतिविधियों पर भी रहेगी।