Breaking News

CG Assembly Election 2023: डमी ईवीएम मशीन को लेकर विवाद, लोरमी में बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव और जेसीसीजे प्रत्याशी में तीखी बहस

मुंगेली/लोरमी। CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में डमी ईवीएम मशीन को लेकर बीजेपी और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी हो गई। इतना ही नहीं लोरमी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सागर सिंह बैस के बीच भी बहस हुई हैं।

 

 

CG Assembly Election 2023: बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही वाकया लोरमी नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 92 और 93 में देखने को मिला, जहां राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद उस वक्त थमा, जब रिटर्निंग ऑफिसर ने हस्तक्षेप किया।

 

 

CG Assembly Election 2023: जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता मतदान केंद्र के 92, 93 के बाहर 100 मीटर के अंदर ईवीएम का डमी मशीन लेकर प्रचार कर रहे थे। जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी सागर सिंह बैंस ने विरोध किया। जानकारी मिलने पर रिटर्निंग ऑफिसर पार्वती पटेल मौके पर पहुंची, और सभी राजनीतिक पार्टियों और कार्यकर्ताओं को समझाया और मामला खत्म करवाया।